*मऊ सिलिंडर ब्लास्ट:*
*एक-एक कर जिदंगी निगल रहा ये हादसा,*
*युवती की मौत के साथ मरने वालों की संख्या हुई 15*
मऊ। जिले के मोहम्मदाबाद तहसील के नगर पंचायत वलीदपुर के बीचला पूरा मोहल्ले में सोमवार की सुबह सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद हुए विस्फोट में घायल ममता की बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
ममता का उपचार बनारस के बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा था। ममता की मौत के साथ ही वलीदपुर कांड में मरने वालों की संख्या 15 हो गई।
ममता की मौत की सूचना मिलने पर उसके घर पर कोहराम मच गया, वहीं पूरे नगर में एकबार फिर से शोक की लहर फैल गई।
लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर, परिवारीजन को सांत्वना देने में जुटे थे।
-एक कर जिदंगी निगल रहा ये हादसा,* *युवती की मौत के साथ मरने वालों की संख्या हुई 15