बदला बैंकों का टाइम : 1 नवंबर से बैंकों के खुलने-बंद होने का समय बदला, जानिए क्‍या है नया टाइम टेबल

1 नवंबर से बैंकों के खुलने-बंद होने का समय बदला, जानिए क्‍या है नया टाइम टेबल
महाराष्‍ट्र में PSU बैंकों का नया टाइम टेबल तय हो गया है. अब बैंक एक ही समय पर खुलेंगे और बंद होंगे. आपको बता दें कि अभी बैंकों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कामकाज होता है.



बैंकों का नया टाइमटेबल स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने तय किया है. (Dna)
नई दिल्‍ली
महाराष्‍ट्र में PSU बैंकों का नया टाइम टेबल तय हो गया है. अब बैंक एक ही समय पर खुलेंगे और बंद होंगे. आपको बता दें कि अभी बैंकों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कामकाज होता है. लेकिन पैसों का लेनदेन दोपहर 3:30 बजे तक ही होता है. बैंकों का नया टाइमटेबल स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने तय किया है. 


वित्त मंत्रालय ने बैंकों के कामकाज के समय को एकसमान करने का निर्देश दिया था. एक ही इलाके में अलग-अलग बैंकों के कामकाज का टाइम अलग था. अब रिहायशी इलाके के बैंक सुबह 09:00 बजे खुलेंगे और शाम 4:00 बजे तक कामकाज होगा. कुछ बैंक सुबह 09:00 बजे से 3:00 बजे तक काम करेंगे.


कमर्शियल एक्टिविटी


बैंकों में कमर्शियल एक्टिविटी का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा. कुछ बैंकों में इसे सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर दिया गया है. वहीं अन्य इलाकों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बैंकिंग कामकाज होगा. 


 


तीन तरह का टाइमटेबल


जानकारी के मुताबिक, फाइनेंस मिनिस्ट्री के बैंकिंग डिवीजन ने सभी बैंकों से बातचीत करने के बाद फैसला किया है कि बैंकों की ब्रांच ग्राहकों की सहूलित के हिसाब से खुलनी चाहिए. इसके लिए बैंकों में तीन तरह का टाइम टेबल लागू किया गया है.


सभी बैंकों पर लागू होगा टाइमटेबल


पहले नए टाइम टेबल में बैंकों के खुलने के तीन ऑपशन सुझाए गए थे. पहला- सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक, दूसरा- सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक और तीसरा- सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक. यह फैसला सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) पर लागू होना था.