यूपी अधीनस्थ कृषि सेवा नियमावली में संशोधन से नौकरी के अवसर बढ़े,,योग्यता में भी राहत


      लखनऊ। कैबिनेट ने यूपी अधीनस्थ कृषि सेवा नियमावली 1993 के तीसरे संशोधन को मंजूरी दे दी है। इसके तहत प्राविधिक सहायकों की योग्यता में बदलाव किया गया है।
    इस बदलाव के बाद अधिक लोग नौकरी के आवेदन कर पाएंगे। पहले सिर्फ बीएससी कृषि कोर्स वाले ही इन भर्तियों के लिए आवेदन कर पाते था। इसके अलावा भर्ती के लिए चयन आयोगों का भी निर्धारण नए सिरे से किया गया है।
    राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्राविधिक सहायकों के लिए शैक्षिक योग्यता बीएससी कृषि के साथ बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी उद्यान, बीएससी (ऑनर्स) उद्यान, बीएससी फॉरेस्ट्री, बीटेक, बीएससी (ऑनर्स) फारेस्ट्री, बीटेक कृषि अभियंत्रण तथा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से बीएससी (गृह विज्ञान)/ कम्युनिटी साइंस में चार साल की डिग्री करने वाले भी आवेदन कर सकेंगे।