वाराणसी : होटल में फंदे से लटका मिला बलिया के कारोबारी का शव


*वाराणसी : होटल में फंदे से लटका मिला बलिया के कारोबारी का शव
     वाराणसी। सिगरा स्थित होटल सिद्धार्थ में सोमवार को एक जमीन कारोबारी का शव फंदे से लटका मिला। होटल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके से मिले 13 पेज के सुसाइड नोट और मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
    पुलिस की सूचना पर आई फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य एकत्र किए। मौके से मिले सुसाइड नोट के अनुसार गणेश के कारोबार के तीन साझीदारों ने बलिया स्थित उनकी और उनके पट्टीदार की जमीन हड़प ली। उनकी म्यूजिक कंपनी धोखे से किसी और के नाम लिखा दी गई।
     बलिया के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से मदद न मिलने पर कोई विकल्प न बचा देख वह आत्महत्या के लिए विवश हुए। गणेश को इंस्पेक्टर चौक आशुतोष तिवारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, गणेश के परिजनों के आने पर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।