तमंचे के बल पर व्यपारी से लूटपाट!

 प्रतापगढ!!
 बदमाशों ने बीड़ी एजेंसी मालिक के साथ लूटपाट की बेख़ौफ वारदात को दिया अंजाम। लीलापुर पुलिस चौकी के पास हुई लूट की बेख़ौफ वारदात वर्दी की धाक हुई तार तार। हत्या और लूट की बेख़ौफ वारदात को अंजाम देकर आये दिन प्रतापगढ़ पुलिस को चुनौती दे रहे बेख़ौफ बदमाश। कप्तान का फरमान लिलापुर चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार तिवारी के लिए नहीं रखता मायने कुर्सी पर बैठकर पुलिसिंग करने में रखते हैं विश्वास लोनी पुल संवेदनशील स्थान होने के बाद भी नहीं होती वहां पर पुलिसिंग। प्रतापगढ़ में बेख़ौफ हुए दबंग कोतवाली और चौकी के पास भी आपराधिक घटनाओं को दे रहे अंजाम। लोनी पुल के पास दो पल्सर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर सुंदर परी बीड़ी के एजेंसी मालिक से की पचासों हजार कैश की लूटपाट। इसरार उर्फ़ गुड्डडू करता है बीड़ी का कारोबार!!