सुप्रीम कोर्ट ने कहा हड़ताल खत्म न हुई तो करेंगे वैकल्पिक प्रबंध


    प्रयागराज। शिक्षा सेवा अधिकरण प्रयागराज में स्थापित करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पर सुप्रीमकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। 
  कोर्ट ने कहा है कि यदि अगली सुनवाई तक बार एसोसिएशन की हड़ताल खत्म नहीं होती है तो यह अदालत कुछ ऐसी रूपरेखा तय करने पर काम करेगी, जिससे वादकारियों को न्यायिक उपचार से वंचित न होना पड़े।
     अवध बार एसोसिएशन ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों द्वारा की जा रही हड़ताल पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। याचिका पर शुक्रवार को जस्टिस अरुण मिश्र की अध्यक्षता वाली बेंच में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता ने कोर्ट को अवगत कराया कि हड़ताल समाप्त करने पर फैसला लेने के लिए बार एसोसिएशन की बैठक जारी है। 
   इस पर कोर्ट ने याचिका 11 सितंबर को सुनवाई हेतु प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कहा है कि यदि अगली सुनवाई तक हड़ताल समाप्त नहीं होती है तो अदालत कुछ ऐसा करेगी जिससे वादकारियों को न्याय से वंचित न होना पड़े।