वाराणसी। पितृपक्ष की तिथि 28 सितंबर को अमावस्या है, लेकिन इस तिथि को पर मोक्ष अमावस्या का योग बन रहा है। ऐसा शुभ सुयोग 20 साल बाद बन रहा है। इस दिन जल तर्पण से पितृ, तृप्त होंगे, साथ ही उनके आशीर्वाद से सफलता और समृद्धि के द्वार भी खुलेंगे। ये सुयोग सौ बाधाओं से मुक्ति दिलाने वाला भी है।
ज्योतिषाचार्य विमल जैन ने बताया कि 16 दिन के श्राद्ध होते हैं। भाद्रपद की पूर्णिमा का एक दिन और अश्विन कृष्णपक्ष के 15 दिन को मिलाकर 16 दिन होते हैं।
28 सितंबर को शनिवार और श्राद्ध की अमावस्या का सुयोग इस मोक्ष अमावस्या की श्रेणी प्रदान कर रहा है। धृति योग के स्वामी जल देवता हैं इसलिए उस दिन पितरों का जल से तर्पण विशेष महत्व और प्रभाव वाला होगा।
[24/09, 22:15] Pre.sanjeev Chaurasiya: *अयोध्या विवाद सुलझाने सामने आया अखिल भारतीय मुस्लिम फोरम,*
*बैठक में रखे चार प्रस्ताव*
मंदिर-मस्जिद विवाद सुलझाने के लिए मंगलवार को एक नई टीम सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट में चल रही अयोध्या मामले की सुनवाई के बीच लखनऊ से आए पूर्व विधायक, रिटायर जज, अफसर व सामाजिक कार्यकर्ताओं की छह सदस्यीय टीम ने दावा किया कि चार सूत्री समझौता पत्र पर 10 हजार लोगों से हस्ताक्षर कराकर कोर्ट जाएंगे।
हालांकि इस टीम व संगठन का सुप्रीम कोर्ट से बने सुलह-समझौता पैनल ने कोई संज्ञान नहीं लिया था। यह टीम अखिल भारतीय मुस्लिम फोरम के बैनर तले सुलह के मुद्दे पर जोर आजमाइश कर रही है।
अखिल भारतीय मुस्लिम फोरम के छह सदस्यों सामाजिक कार्यकर्ता व एडवोकेट अमीर हैदर, पूर्व विधायक मुईद अहमद, पूर्व कस्टम कमिश्नर तारिक गौरी, पूर्व जज बीडी नकवी, सामाजिक कार्यकर्ता वहीद सिद्दीकी और आईजी सीआरपीएफ आफताब अहमद खां ने मंगलवार को अयोध्या पहुंचकर रामजन्मभूमि निर्माण न्यास के अध्यक्ष महंत जन्मेजय शरण की अध्यक्षता एवं पक्षकार निर्मोही अखाड़ा की मौजूदगी में जानकीघाट बड़ास्थान में बैठक की और इस दौरान चार सूत्रीय प्रस्ताव पेश किया।
श्राद्ध की अमावस्या और शनिवार से बन रहा ये शुभ सुयोग,मोक्ष अमावस्या करेगी बाधाओं से दूर