शासन ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा में किया बदलाव


2020 में होने वाली मदरसा बोर्ड की परीक्षा के लिए शासन ने बदलाव किया है।मुंशी-मौलवी और आलिम की परीक्षा अब सेकेंडरी-सीनियर सेकेंडरी के नाम से होगी।मुंशी-मौलवी की परीक्षा को सेकेंडरी और आलिम की परीक्षा को अब सीनियर सेकेंडरी के नाम से जाना जाएगा। योगी सरकार के इस फरमान के बाद बरेलवी मसलक के उलेमा में बेचैनी है।यूपी सरकार ने पहले मदरसों के कार्यक्रम में बदलाव किए थे।मदरसों को एनसीईआरटी से जोड़ा था।मदरसों में राष्ट्रगान, गीत को अनिवार्य कर दिया गया है।इसको लेकर बरेलवी मसलक के मदरसों में शुरुआत में विरोध भी हुआ था। हालांकि बाद में मदरसों ने शासनादेश का पालन भी किया था।