सेंसेक्‍स में 2100 अंकों के उछाल के साथ ही निवेशक हुए मालामाल,करोड़ रुपये बढ़ी संपत्ति


शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आज का दिन दिवाली से कम नहीं रहा। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती की घोषणा के साथ ही सेंसेक्‍स और निफ्टी कुलांचे भरने लगे। निफ्टी ने जहां अबतक के एक दिन की सबसे अधिक बढ़त दर्ज की।विशेषज्ञों के अनुसार, वित्‍त मंत्री द्वारा की गई घोषणा शेयर बाजार और निवेशकों के साथ-साथ कॉरपोरेट्स के लिए किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं थी।आज के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11381.90 का उच्‍च स्‍तर छुआ,वहीं सेंसेक्‍स भी 38,378.02 तक गया।शुक्रवार को निफ्टी 569.40 अंकों की बढ़त के साथ 11274.20 अंक पर बंद हुआ