प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने गृह राज्य गुजरात में हैं


     केवड़िया के पास सरदार सरोवर बांध पहुंचे पीएम मोदी ने यहां कई बड़े प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया।
   'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के पास टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यहां कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया गया है। जैसे कैक्टस गार्डन बनाना, सफारी पार्क बनाना। प्रधानमंत्री ने इन्हीं प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर नर्मदा नदी की पूजा की।


गुजरात के नर्मदा में पीएम मोदी ने पूजा किया 


 गुजरात के कैक्टस गार्डन में मोदी ने तितलियां उड़ायी।


गुजरात नर्मदा जिले के केवडिया में खलवानी इको-पर्यटन स्थल का पीएम मोदी ने निरीक्षण किया।


 गुजरात के नर्मदा तट पर स्थित गरुडेश्वर दत्त मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा की। यह दत्तात्रेय से जुड़ा मश्हूर तीर्थ स्थल है। गांघीनगर से 211 किलोमीटर दूरी पर है।