पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत अब 144 गांव बनेंगे प्लास्टिक मुक्त,2 अक्टूबर से होगी शुरुआत


अब गांव भी प्लास्टिक मुक्त बनेंगे।पंचायत राज विभाग ने शुरुआत कर दी है।पहले चरण में जिले के 144 गांव को चयनित किया गया है।एक ब्लॉक में 12 गांव प्लास्टिक मुक्त होंगे।हर सचिव को एक गांव प्लास्टिक मुक्त करना है।2 अक्टूबर को श्रमदान के साथ ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।डीपीआरओ पारुल सिसोदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का आह्वान किया था।अब तक यह अभियान शहरी क्षेत्रों में चल रहा था।अब देहात में भी 2 अक्टूबर से शुरुआत होगी।ग्राम पंचायत सचिव इन गांवों में जागरूकता अभियान चलाएंगे।