मुजफ्फरनगर आबकारी विभाग टीम को लगी बड़ी सफ़लता

 


खतौली थाना इलाके के गंग नहर के निकट तीरथ कालोनी में एक बन्द पड़े मकान में छापामारी कर अवैध शराब व भारी मात्रा में खाली पॉववे,ढक्कन ,रैपर आदि किये बरामद



मुजफ्फरनगर। एक बार फिर अवैध शराब त्यार करने वालो को आबकारी अधीक्षक उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी विभाग के चारो इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, शैलेश कुमार,कमलेश्वर कश्यप, प्रभात तिवारी को मिली बड़ी सफ़लता।


शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग ने पूरी तरह से कमर कस ली है आज छापेमारी करके भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की


थानां खतोली पुलिस को नही थी इस अवैध शराब के कारोबार की सूचना!


आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर  इलाके में छापा मारकर एक आरोपी को किया गिरफ्तार तो मौके से कई आरोपी हुए फरार


यहाँ हरियाणा से शराब लाकर त्यार कर बेचते थे आरोपी


आबकारी विभाग टीम के द्वारा घर मे त्यार अवैध शराब मौके के साथ भारी मात्रा में खाली पव्वे, ढक्कन ,करीब डेढ़ दर्जन तोहफा मार्का की पेटी तोहफा मार्का व दो मोटरसाइकिल भी की बरामद।