*लखनऊ।*
लखनऊ : मोहर्रम को देखते चारो तरफ पुलिस की नज़र चप्पे-चप्पे पे,
वहीं आज एक बार फिर से, आईजी रेंज एस के भगत, एसएसपी कलानिधि नैथानी, व पश्चिम एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद, पुराने लखनऊ में फ़ोर्स के साथ पैदल गश्त किया गया।
आईजी रेंज एस के भगत ने कहा जो कमियां रह गई थी।
वह कमियां पूरी कर ली गई है।
आईजी रेंज एस के भगत ने कहा लखनऊ एसएसपी कलानिधि ने मुझसे जो भी फोर्स मांगी वह मैंने फोर्स इन को दी।
फिलहाल चारों तरफ फोर्स लगी हुई है, चाहे गली हो या चौराहा हर तरफ फोर्स लगी है।
थाना हो या चौकी सभी अपने क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे हैं।
*मंडियांव पुलिस का सराहनीय कार्य*
लखनऊ थाना मड़ियांव क्षेत्र के नवी नगर निवासी मोहम्मद रहमान उम्र 13 वर्स आज दिनांक 4 सितंबर को करीब 11 बजे घर से लापता हो गया था
जिसके संबंध में थाना मड़ियांव को गुमसुदगी की शिकायत की गयी थी
प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व उपनिरीक्षक संजय कुमार मिश्रा की सक्रियता से चंद घण्टे में बच्चे को पुलिस ने किया सकुशल बरामद
पुलिस ने बच्चे को सकुशल परिवार वालो को किया सुपुर्द
परिवार वालो ने पुलिस की भूरी भूरी प्रसंसा की।