मिड डे मील बनाते समय सिलेंडर लीकेज के चलते लगी आग,एक वृद्ध रसोइया की मौत, 4 झुलसे, एक गंभीर


     वाराणसी। हरहुआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय करोमा में सोमवार दोपहर मिड-डे-मील बनाते समय हुए हादसे में एक वृद्ध महिला रसोइया की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे में झुलसी दो बच्चे, एक आंगनबाड़ी सहायिका और एक और महिला रसोइया का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
    अस्पताल में अमरावती देवी(65) की मौत हुई है। इनमें से आंगनबाड़ी सहायिका की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा के बर्न वार्ड में चल रहा है। उधर, बीएसए जय सिंह ने एबीएसए को हादसे की जांच के निर्देश दिया है।
     सरकारी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के बच्चों को मिड-डे-मील दिए जाने की व्यवस्था है। करोमा प्राथमिक विद्यालय में रोजाना की तरह सोमवार को भी रसोइया बच्चों के लिए खाना बना रही थी। भोजनावकाश से पहले गैस सिलेंडर की पाइप लीक होने से आग लग गई।