कटने लगा चालान,दोपहिया पर पीछे बैठने वाले भी लगाएं हेलमेट,नए ट्रैफिक नियम हुए लागू*      


     
लखनऊ। दोपहिया वाहन चलाते वक्त आप हेलमेट लगाए हैं, लेकिन पीछे बैठने वाला बिना हेलमेट के है, तो भी आपका चालान कटेगा।
  15 अगस्त से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) शुरू होने के बाद इनका भी चालान हो रहा है।
     अभी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) और हजरतगंज चौराहे पर इस सिस्टम से ऐसे वाहन चालकों का चालान किया जा रहा है।
 इसमें गंज चौराहा नंबर एक पर है। जल्द ही शहर के 47 और चौराहों से गुजरने वाले वाहनों पर स्मार्ट सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से ट्रैफिक सर्विलांस सिस्टम के जरिये नजर रखी जाएगी।
     इस व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस की ओर से स्मार्ट सिटी कंपनी को सर्विलांस सिस्टम लगाने की अनापत्ति भी दी जा चुकी है। 
ऐसे में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले अपने आप पकड़े जाएंगे। इसके लिए किसी सिपाही को गाड़ी वाले को रोकने-टोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
 फिलहाल कमांड कंट्रोल सेंटर में सिस्टम अपडेट किया जा रहा है। आईटीएमएस सेंटर में अभी कम्प्यूटर सिस्टम से निगरानी की जा रही है, जल्द ही वीडियो वॉल से यह काम होगा।