जनपद के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होनें के लिए  सुनहरा अवसर।

जनपद में सेना भर्ती रैली के लिए करें अधिक से अधिक आवेदन।


*त्रिसुण्डी के सी0आर0पी0एफ0 केन्द्र में आयोजित होगी सेना रैली भर्ती 04 नवम्बर से।


अमेठी-जिलाधिकारी प्रशान्त शर्मा के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि सेना रैली भर्ती का आयोजन दिनांक 04 नवम्बर 2019 से 17 नवम्बर 2019 तक सी0आर0पी0एफ केन्द्र त्रिसुण्डी अमेठी में किया जायेगा जिसमें प्रतिभाग करने के लिए जनपद अम्बेडकर नगर, अमेठी, बस्ती अयोध्या, कौशाम्बी, कुशीनगर, महराजनगर, प्रतापगढ, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर व जनपद सुलतानपुर के अभ्यर्थी अपना आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त जनपद के प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी दिनांक 09 सितम्बर 2019 से आरम्भ हुई आवेदन प्रक्रिया जो 23 अक्टूबर तक चलेगी के मध्य अपना आवेदन ूूूण्रवपदपदकपंदंतउलण्दपबण्पद पर जाकर अपना आनलाइन पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण होने के उपरान्त अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर प्रवेश पत्र दिनांक 24 अक्टूबर 2019 से 03 नवम्बर 2019 तक भेेजे जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र अंकित समय तथा दिनांक के अनुसार भर्ती केन्द्र पर पहॅुचेंगे।
उन्होंने बताया कि भर्ती प्रकिया में प्रतिभाग करने के लिए सैनिक (सामान्य ड्टी) के अभ्यर्थियों की आयु 17 वर्ष 06 माह से लेकर 21 वर्ष के मध्य हो, अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2002 के मध्य हो, उचाई 169 सेमी0, वजन 50 किग्रा0, सीना 77 व $5 सेमी0 बढाकर व शैक्षिक योग्यता मैट्रिक तथा हाईस्कूल में प्रत्येक विषय में 32 प्रतिशत तथा कुल योग 45 प्रतिशत हो, व डी श्रेणी 33-40 प्रतिशत होना चाहिए। सैनिक (तकनीकी) अभ्यर्थियो की आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष हो, जन्मतिथि 01 अक्टूबर 1996 से 01 अप्रैल 2002 के मध्य हो, ऊॅचाई 169, वजन 50 किग्रा0, सीना 77 सेमी $5 सेमी बढाकर तथा इण्टरमीडिएट में विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित व अंग्रजी में कुल 50 प्रतिशत तथा प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हो। सैनिक नर्सिंग सहायक/पशुचिकित्सा नर्सिंग के अभ्यर्थियो की आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष हो, जन्मतिथि 01 अक्टूबर 1996 से 01 अप्रैल 2002 के मध्य हो, ऊॅचाई 169, वनज 50 किग्रा0, सीना 77 सेमी $5 सेमी बढाकर तथा इण्टरमीडिएट में विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व अंग्रजी में कुल 50 प्रतिशत तथा प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हो। सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर (टेक्नीकल) वस्तु सूची के अभ्यर्थियो की आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष हो, जन्मतिथि 01 अक्टूबर 1996 से 01 अप्रैल 2002 के मध्य हो, ऊॅचाई 162, वनज 50 किग्रा0, सीना 77 सेमी $5 सेमी बढाकर तथा किसी भी वर्ग से इण्टरमीडिएट (कला, कामर्स, विज्ञान), गणित, अंगे्रजी व एकाउण्ट/बुक कीपिंग में कुल 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हो। सैनिक ट्रेडमैन (सभी आयुध) के अभ्यर्थियो की आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष हो, जन्मतिथि 01 अक्टूबर 1996 से 01 अपै्रल 2002 के मध्य हो, ऊॅचाई 169, वनज 48 किग्रा0, सीना 77 सेमी $5 सेमी बढाकर तथा प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंको के साथ हाईस्कूल उत्तीर्ण हो। सैनिक ट्रेडमैन  8वीं उत्तीर्ण (सभी आयुध) के अभ्यर्थियो की आयु 17 वर्ष 06 माह से 23 वर्ष हो, जन्मतिथि 01 अक्टूबर 1996 से 01 अपै्रल 2002 के मध्य हो, ऊॅचाई 169, वनज 48 किग्रा0, सीना 77 सेमी $5 सेमी बढाकर तथा प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंको के साथ कक्षा 8 उत्तीर्ण हो।
उन्होंने बताया कि सर्विसमैन के पुत्रों (एसओएस), सेवानिवृत्त (एसओईएक्स) व युद्ध में शहीद सर्विसमैन की विधवा (एसओडब्ल्यूडब्ल्यू)/सेवानिवृत्ति सैनिको की विधवा के पुत्रों, गोद लिए गये पुत्र/दामाद यदि  कोई पुत्र न हो तथा सैनिक/सेवानिवृत्त, सेवारत के पुत्र को ऊॅचाई में 2 सेमी, सीना में 1 सेमी व भार में 2 किग्रा0 की की अतिरिक्त छूद शारीरिक मापदण्ड में प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि खिलाडी (अन्तराष्ट्रीय/राष्ट्रीय/जनपद स्तरीय) का प्रतिनिधित्व किया हो तथा पिछले दो वर्षाें में प्रथम अथवा द्वितीय स्थान प्राप्त किया हो। शारीरिक मापदण्ड में छूट केवल सर्विसमैन या रिटायर सर्विसमैन अथवा खिलाडी किसी एक में छूट प्रदन की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता व मापदण्ड का परीक्षण रैली स्थल पर ही होगी जिसमें 1.6 किमी दौड में प्रथम श्रेणी में 05 मिनट 30 सेकेण्ड तक 60 अंक, बीम पुलअप्स 10 के लिए 40 अंक, गंुणवत्ता के साथ 9 फीट की खाई जम्प, गंुणवत्ता के साथ जिग जैग बैलेन्स व द्वितीय श्रेणी 05 मिनट 31 सेकेण्ड से 05 मिनट 45 सेकेण्ड तक 48 अंक व 9 पुलअप्स पर 33 अंक, 8 पुलअप्स पर 27 अंक, 07 पुलअप्स पर 21 व 6 पुलअप्स पर 16 अंक दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि रैलीस्थल पर ही चिकित्सकीय परीक्षण होगा व अनुपयुक्त अभ्यर्थी एमएच/बीएच को विशेष परीक्षण के लिए भेजे जायेंगे, अभ्यर्थी 14 दिन के अन्दर परीक्षण टेस्ट करवाकर चिकित्सा परीक्षण उत्तीर्ण होने के उपरान्त जारी प्रवेश पत्र के साथ एआरओ के पास लिखित परीक्षा(सीइइ) के लिए रिपोर्ट कर सकेंगे। लिखित परीक्षा के लिए अभ्यथियों को रैली स्थल पर ही स्थान, दिनांक व समय प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जायेगी। जो अभ्यर्थी अपुनयुक्त घोषित होंगे उनकी लिखित परीक्षा का प्रवेश-पत्र एमएच/सीएच/बीएच के विशेष परीक्षण के उपरान्त जारी किये जायेंगे व यदि अभ्यर्थी उक्त परीक्षण में उत्तीर्ण होता है तो ही लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी होंगे। अभ्यर्थियों को रैली स्थल पर अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्र/अंक पत्र और अन्य डाक्यूमेंट व उसकी दो स्वप्रमाणित छायाप्रति लानी होगी।
उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र साफ मुद्रित होना चाहिए, अभ्यर्थी की 20 रंगीन फोटो जिसका बैकग्राउण्ड सफेद हो 03 माह से अधिक पुरानी न हो, समस्त प्रमाण पत्रों को मूल रूप में होना आचश्यक है, प्रोविजनल अंकपत्र या प्रमाण पत्र पर संस्था के हेड के हस्ताक्षर व मुहर होनी चाहिए, ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने ओपेन स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण हो वे अपने साथ टी0सी0 खण्ड शिक्षा अधिकारी /जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा काउण्टर साइन्ड होनी अनिवार्य है, तहसीलदार/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र यदि जाति प्रमाण पत्र पर धर्म नहीं लिखा है तो धर्म प्रमाण पत्र, स्कूल/कालेज/प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, ग्राम प्रधान/सरपंच/नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र तथा एसओएस/एसओईएक्स/एसओडब्ल्यू/एसओडब्लूडब्लू अभ्यर्थी को अपने साथ सम्बन्धित रिकार्ड द्वारा जारी सम्बन्घ प्रमाण पत्र जिस पर पर्सनल नम्बर नाम रैंक अकित हो व मुहर लगी हो, दस रूपये के स्टाम्प पेपर पर स्वघोषण करनी होगी कि केवल एक पुत्र कि लिए एसओईएक्स की सुविधा के लिए हैजिसमें अपने पुत्र का नाम, जन्मतिथि व उसके व्यवसाय आदि के बारे में उल्लेख करना होगा व इससे पूर्व में एसओईएक्स सुविधा का लाभ अपने किसी दूसरे पुत्र के लिए नहीं ली है, यदि उल्लिखित तथ्य छूठे पाये जाते हैं तो हमारे पुत्र का अभ्यर्थन निरस्त समझा जाय। मैं कभी भी कोर्ट में इसको चैलेंज नहीं करूॅगा। सर्विस मैन की डिस्चार्ज बुक आफ रिटायर में नाम और जन्मतिथि अंकित होनी चाहिए।
अपर जिलाधिकारी बताया कि एनसीसी ए/बी/सी प्रमाणपत्र व गणतंत्र दिवस परेड प्रमाण पत्र पर अभ्यर्थी की फोटो सम्बन्धित एथारिटी द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए व प्रोविजनल एनसीसी ए/बी/सी प्रमाण पत्रों पर एनसीसी कमाण्डर के हस्ताक्षर होने पर ही मान्य होंगे, व वे अभ्यर्थी जो राज्यस्तरीय खेल में जनपद का प्रतिनिधित्व किये हो तथा मान्यता प्राप्त सरकरी स्पोर्ट इन्सटीट्यूशन द्वारा जारी रजिस्टेशन नम्बर हो, अभ्यर्थी के द्वारा 10 रूपये के स्टाम्प सापथ पत्र पर अपने हस्ताक्षर करके नोटरी कराके जमा करना होगा।


    अभ्यर्थी के चयनित होने के उपरान्त सैलरी व अन्य देय भत्तों के लिए एक बैंक खाता, पैन कार्ड व आधार कार्ड होना आवश्यक है, अभ्यर्थी को प्रवेश केवल प्रवेश-पत्र रहने पर ही दिया जायेगा, सेना रैली भर्ती पूर्णतय निःशुल्क है अभ्यर्थी दलालों व जालसाजों से दूर रहें। रैली भर्ती हेतु कोई भी मार्ग व्यय अथवा भत्ता पहीं दिया जायेगा, लिखित परीक्षा हेतु ऋणात्मक अंकन का नियम लागू होगा।
उन्होंने बताया कि समस्त नियम व शर्तें  वेबसाइट पर उपलब्ध नोटीफिकेशन ही गाइडलाइन है किसी भी प्रकार की अस्पष्टता के लिए समस्त नियम व शर्तें इण्डियन आर्मी की ही मान्य होंगे।