इगलास क्षेत्र के निवासियों ने हरे वृक्षों को काटने से रोकने के संबंध में डीएम से की शिकायत*


प्रार्थीगढ़ मौजा बारोठ,परगना गौरई,थाना इगलास,तहसील इगलास,जिला अलीगढ़ के निवासियों ने डीएम को वृक्षों को काटने से रोकने के संबंध में शिकायत पत्र दिया।पत्र द्वारा बताया गया कि विपक्षी गढ़ मौजा बिचौला,थाना इगलास,जिला अलीगढ़ के दबंग किस्म के लोग हैं जो कि बरोठ से रामपुर जाने वाली माइनर पर नीम,पीपल व शीशम आदि के हरे वृक्ष खड़े हुए हैं,जिन्हें यह व्यक्ति जबरन बलपूर्वक वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से काट रहे हैं तथा कुछ गांव के व्यक्तियों द्वारा रोके जाने पर अमादा फसाद हो गए हैं तथा कुछ पेड़ उन्होंने काट लिए हैं जबकि यह पेड़ भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित है फिर भी यह लोग उन्हें बलपूर्वक काट रहे हैं तथा उस पर रास्ता बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने डीएम से विपक्षी गढ़ को हरे पेड़ों को काटने से तथा रास्ता बनाने से रोकने व विपक्षी गढ़ के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है।शिकायत करने वालों में शिव लहरी शर्मा,दिलीप कुमार शर्मा,ज्ञान प्रकाश शर्मा, ओम कुमार शर्मा,मुकेश शर्मा,प्रेम शंकर,सोमेश शर्मा,रामखिलाड़ी शर्मा,अजय कुमार,मनोहर लाल, राकेश,हुकम सिंह,जय किशोर, संजय,कृष्ण देव शर्मा,अर्जुन शर्मा,गोपाल शर्मा,नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।


👉 *