*वाराणसी :*
*द ग्रेट खली ने मचा दी खलबली, बोले*
*पाकिस्तान अपनी औकात में रहे*
वाराणसी। द ग्रेट खली मंगलवार को वाराणसी पहुंचे, वह यहां बुधवार को उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिम का उद्घाटन करेंगे। ये जिम शहर के हथुआ मार्केट में खुला है। वहीं इसी दौरान पत्रकारों ने जब उनसे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर सवाल किया। इस पर उन्होंने पाकिस्तार को औकात में रहने की सलाह दे डाली।
खली ने कहा कि अमुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान लगातार उकसाने वाले बयान दे रहा है। पाकिस्तान को अपनी औकात में रहना चाहिए।
वहीं आपको जिम के बारे में बता दें तो ये लंका, सिगरा और लहुराबीर के बाद बॉब्स का एक्सएल जिम शहर का चौथा और सबसे बडा जिम होगा। 20 हजार वर्ग मीटर के जिम में जॉगिंग के लिए पार्क की सुविधा होगी। इसके अलावा यहां अत्याधुनिक अमेरिकन मशीनें लागाई गई हैं।
द ग्रेट खली ने मचा दी खलबली, बोले* *पाकिस्तान अपनी औकात में रहे