चंद्रयान-2: इसरो के प्रयास की दुनिया हुई मुरीद, नासा ने कहा- ‘आपने हमें अपनी यात्रा से प्रेरित किया

 


नई दिल्ली: भारत का चंद्रयान-2 मिशन अपने करीब 95 फीसदी उद्देश्यों को पूरा करने में सफल रहा। लैंडर विक्रम भले ही सतह पर उतरने में विफल हुआ है, लेकिन ऑर्बिटर अभी भी चंद्रमा की कक्षा में सुरक्षित है और अपने मिशन को पूरा कर रहा है। भारत की स्पेस एजेंसी इसरो के प्रयास को पूरी दुनिया की स्पेस एजेंसियों और अंतरिक्ष विज्ञानियों से सराहना मिल रही है।


अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने ट्वीट कर कहा, 'अंतरिक्ष शोध का एक मुश्किल क्षेत्र है। चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-2 मिशन की लैंडिंग कराने के इसरो के प्रयास की हम तारीफ करते हैं। आपने हमें अपनी यात्रा से प्रेरित किया है और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में हमें सौरमंडल पर मिलकर काम करने का मौका मिलेगा।'


NASA

@NASA
Space is hard. We commend @ISRO's attempt to land their #Chandrayaan2 mission on the Moon's South Pole. You have inspired us with your journey and look forward to future opportunities to explore our solar system together.
https://twitter.com/isro/status/1170331318132957184ISRO

@isro
#Chandrayaan2 mission was a highly complex mission, which represented a significant technological leap compared to the previous missions of #ISRO to explore the unexplored south pole of the Moon. 


ऑस्ट्रेलियाई स्पेस एजेंसी भी हुई मुरीद


ऑस्ट्रेलियाई स्पेस एजेंसी ने भी ट्वीट किया, 'लैंडर विक्रम, चंद्रमा पर अपने मिशन को साकार करने में कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था। इसरो हम आपके प्रयासों और अंतरिक्ष में यात्रा जारी रखने की आपकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।'


Australian Space Agency

@AusSpaceAgency
The #VikramLander was just a few kilometres short of realising its mission to the Moon today. To the team at @isro, we applaud your efforts and the commitment to continue our journey into space.