*रुद्रपुर थाना प्रभारी टी०जे सिंह और उनकी टीम को मिली सफलता चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गोलू निषाद को किया गिरफ्तार।*
*देवरिया/पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल और क्षेत्राधिकारी रुदपुर दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ व उनकी गिरफ्तारी के अभियान में रुदपुर थाना प्रभारी टी०जे सिंह व उनकी टीम को मिली सफलता*
*लुअहटि चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदेह होने पर गोलू निषाद पुत्र सत्यवान निषाद को रोक कर उसकी जामातलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तमंचा व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया। इस मौके पर उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह, हे०का०महेंद्र यादव, मनोज निषाद व का०पंकज और कुलदीप मौजूद रहे।*