अमेठी 27 सितंबर ,2019 अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव न आज बतायि कि मौसम विभाग द्वारा आगामी 3 दिन तक अतिवृष्टि होने के पूर्वानुमान के कारण जनपद वासियों को सलाह दी जाती है कि आगामी तीन दिन तक कृपया कच्चे मकान, झोपड़ी, मढ़हा आदि में निवास अथवा प्रवेश न करें।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि लोग किसी पक्के आवास में रहें। अपने रिश्तेदारों, मित्रों, पड़ोसियों की सहायता लें। कोई सहारा न होने की स्थिति में बाढ़ चौकी, ग्राम का समुदायिक केंद्र, पंचायत भवन आदि में शरण लें। यदि यह भी नजदीक में उपलब्ध नहीं है, तो अपने क्षेत्रीय उपजिलाधिकारी से संपर्क करें; आवश्यकता होने पर आपको सरकारी विद्यालयों में ठहराया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सलाह आपके जान - माल की सुरक्षा हेतु दी जा रही है। कृपया इसे गंभीरता से लें।