डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2019 के जो परीक्षार्थी सामूहिक या व्यक्तिगत नकल के आरोपित हैं,परीक्षा समिति ने इनकी संबंधित विषय की परीक्षा निरस्त कर दी है।ऐसे परीक्षार्थी अहर्ता के आधार पर पुनर्परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।4 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।छात्र छात्राओं को फॉर्म भरने के लिए ₹1000 परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ गिरजा शंकर शर्मा के मुताबिक जो परीक्षार्थी पूर्व में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं,उन्हें भी अंतिम अवसर दिया गया है।इनको 1000 रुपए के विलंब शुल्क के साथ कुल 2000 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करना होगा।
अभ्यर्थी पुनर्परीक्षा के लिए 4 अक्टूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन