आज का पंचांग शुभ - अशुभ गृह विचार एवं राशिफल जाने ज्योतिषविद आचार्य रुपाली सक्सेना के साथ


 *दिनांक 22 सितम्बर 2019*
 *दिन - रविवार*
 *विक्रम संवत - 2076 (गुजरात. 2075)*
 *शक संवत -1941*
*अयन - दक्षिणायन*


 *ऋतु - शरद*
 *मास - अश्विन  (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार भाद्रपद)*
 *पक्ष - कृष्ण*
 *तिथि - अष्टमी रात्रि 07:50 तक तत्पश्चात नवमी*
 *नक्षत्र - मॄगशिरा सुबह 11:47 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
 *योग - व्यतीपात रात्रि 08:27 तक तत्पश्चात वरीयान्*
 *राहुकाल - शाम 04:50 से शाम 06:20 तक*
 *सूर्योदय - 06:28*
 *सूर्यास्त - 18:35*
 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
 *व्रत पर्व विवरण - महालक्ष्मी व्रत समाप्त, अष्टमी का श्राद्ध*
 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~🌞


🌷 *लक्ष्मी माँ की प्रसन्नता पाने हेतु🌷
🙏🏻 *समुद्र किनारे कभी जाएँ तो दिया जला कर दिखा दें ...समुद्र की बेटी हैं लक्ष्मी ... समुद्र से प्रगति है ...समुद्र मंथन के समय.... अगर दिया दिखा कर " ॐ वं वरुणाय नमः " जपें और थोड़ा गुरु मंत्र जपें मन में तो वरुण भगवान भी राजी होंगे और लक्ष्मी माँ भी प्रसन्न होंगी |*
         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *बृहस्पति नीति🌷
🙏🏻 *बृहस्पति देवताओं के गुरु हैं। उन्होंने ऐसी कई बातें बताई हैं, जो हर किसी के लिए बहुत काम की साबित हो सकती हैं। बृहस्पति ने इन ऐसे नीतियों का वर्णन किया है, जो किसी भी मनुष्य को सफलता की राह पर ले जा सकती हैं।*
➡ *मुश्किल कामों में भी आसानी से पा लेंगे सफलता अगर ध्यान रखेंगे ये 3 बातें*
🙏🏻 *हर परिस्थिति में भगवान को याद रखें*
🌷 श्लोक
*सकृदुच्चरितं येन हरिरित्यक्षरद्वयम।*
*बद्ध: परिकरस्तेन मोक्षाय गमनं प्रति।।*
🙏🏻 *अर्थात*
*मनुष्य को हर परिस्थिति में भगवान को याद करना चाहिए, क्योंकि भगवान का स्मरण ही हर सफलता की कुंजी हैं। जो मनुष्य इस बात को समझ लेता है, उसे जीवन में सभी सुख मिलते हैं और स्वर्ग पाना संभव हो जाता है।*
🏻 *दुर्जनों को छोड़, सज्जनों की संगती करें*
 *श्लोक*
*त्यज दुर्जनसंसर्ग भज साधुसमागम।*
*कुरु पुण्यमहोरात्रं स्मर नित्यमनित्यता।।*
*अर्थात*
*मनुष्य को दुर्जन यानी बुरे विचारों और बुरे आदतों वाले लोगों की संगति छोड़कर, बुद्धिमान और सज्जन लोगों से दोस्ती करनी चाहिए। सज्जन लोगों की संगति में ही मनुष्य दिन-रात धर्म और पुण्य के काम कर सकता है।*
 *हर कोई मनुष्य का साथ छोड़ देता है लेकिन धर्म नहीं*
 *श्लोक*
*तैस्तच्छरीरमुत्सृष्टं धर्म एकोनुग्च्छति।*
*तस्ताद्धर्म: सहायश्च सेवितव्य सदा नृभि:।।*
🏻 *अर्थात*
*हर कोई कभी न कभी साथ छोड़ देता ह, लेकिन धर्म कभी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता। जब कोई भी अन्य मनुष्य या वस्तु आपका साथ नहीं देते, तब आपके द्वारा किए गए धर्म और पुण्य के काम ही आपकी मदद करते हैं और हर परेशानी में आपकी रक्षा करते हैं।*
         *आचार्य रुपाली सक्सेना* ~ 
🙏🏻वास्तु, हस्तरेखा एवं ज्योतिष मर्मज्ञ 🌷9870692295 🌷प्रयागराज 🌷


 *राशिफल, 22 सितंबर 2019🌷
 

*मेष राशिफल*
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन परिवर्तन लाएगा. करियर को लेकर कोई खुश खबरी मिल सकती है. कारोबार की स्थिति सुधरेगी. नए निवेश की योजना बनेगी. लाभकारी सौदे होने से आमदनी में बढ़ोतरी होगी. जीवनसाथी के साथ प्रेम बढ़ेगा. सेहत में सुधार होगा.



*वृषभ राशिफल*
वृष राशि के लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. लंबे समय से प्रयासरत कामों में सफलता मिलेगी. कुंवारे जातकों के लिए यह शुभ समय है, सगाई होने के पूरे योग हैं. प्रतियोगी परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को मेहनत का फल मिलेगा. आमदनी में बढ़ोतरी होगी. आय के अतिरिक्त स्रोत विकसित होंगे. पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा.



*मिथुन राशिफल*
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा. करियर में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा वाले लोग अपने काम से दूसरों को प्रभावित करेंगे. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापार में पूरे दिन लाभ के योग बने रहेंगे. पारिवारिक संबंध यथावत रहेंगे.



*कर्क राशिफल*
कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन कठिनाइयों भरा रह सकता है. आज आप चुनौतियों से परेशान रहेंगे. हालांकि आत्मविश्वास और धैर्य बनाए रखने पर आप हर तरह की चुनौतियों का सामना कर पाएंगे. व्यापार में जोखिम भरे सौदे होंगे, ध्यानपूर्वक डील करें. पारिवारिक खर्च में बढ़ोतरी होगी. मैं जा रहा हूं.



*सिंह राशिफल*
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से शुभ है. व्यापार में अतिरिक्त लाभ होगा. नए निवेश की योजना बनेगी. नए प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. स्वास्थ्य में सुधार आएगा. घर-परिवार की स्थिति सही रहेगी.



*कन्या राशिफल*
कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन लाभकारी रहेगा. व्यापार में लाभप्रद सौदे होंगे. आय के नए स्रोत विकसित होंगे. नौकरीपेशा वाले लोगों को पदोन्नती का समाचार मिल सकता है. पारिवारिक खर्च में बढ़ोतरी होगी. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा.



*तुला राशिफल*
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा. कार्यक्षेत्र पर असफलता मिलने से परेशान रहेंगे. काम में मन नहीं लगेगा. स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने से संबंध बिगड़ सकते हैं. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.



*वृश्चिक राशिफल*
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. कार्य में सफलता नहीं मिलने से परेशान रहेंगे. पुराने मित्र अथवा रिश्तेदार से मुलाकात होने पर अच्छा लगेगा. व्यापार की स्थिति सामान्य रहेगी. पूरे दिन लाभ के योग बने रहेंगे. खर्च में बढ़ोतरी आपको चिंतित कर सकती है. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.



*धनु राशिफल*
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ है. आज आप आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. अपने गुणों से दूसरों को प्रभावित करेंगे. कारोबार की स्थिति अच्छी रहेगी. सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. परिवार के साथ कहीं घूमने निकल सकते हैं.



*मकर राशिफल*
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. कार्यक्षेत्र पर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. कारोबार की स्थिति ठीक रहेगी. खर्च में बढ़ोतरी होगी. किसी करीबी से धोखा मिल सकता है. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.



*कुंभ राशिफल*
कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. व्यापार में कोई बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है. संभलकर सौदे करें. असफलता के चलते मानसिक तनाव बढ़ेगा. एकांत में रहने का मन करेगा. आत्मचिंतन में समय बिताएं मानसिक शांति मिलेगी. पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी.



*मीन राशिफल*
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. लंबे समय से प्रयासरत कामों में सफलता मिलेगी. नए लोगों से मुलाकात होगी. कारोबार में लाभकारी सौदे होंगे. समाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. घर-परिवार वालों के साथ समय बिताएंगे