आज का पञ्चाङ्ग एवं भविष्य फल आचार्य रुपाली सक्सेना के साथ

दिनांक 10 सितम्बर  2019*
*दिन मंगलवार*
🌻🌻🌻 🌹 🌻🌻🌻
विक्रम संवत 2076
सक संवत 1941
सूर्य दक्षिणायन
उत्तरगोल
वर्षा ऋतु
भाद्रपद मास
शुक्ल पक्ष
*द्वादशी तिथी* 26:42 तक फिर त्रयोदशी
उत्तराषाढ़ नक्षत्र 11:08 तक फिर श्रावण नक्षत्र
शोभना योग 17:44 तक फिर अतिगण्ड योग
मकर राशि में चंद्रमापपप


🌹आचार्य🌻रुपाली🌹सक्सेना🌻काशी🌹यूपी🌻वास्तु🌹हस्तरेखा🌻ज्योतिष मर्मज्ञ
🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻
*--------------------- 🇮🇳 *पीओके को भारत मे वापस मिलाया जाय।* 🇮🇳


🌷 *#राशिफल,10सितंबर2019* 🌷
🇮🇳 *जनसंख्या नियंत्रण सख्त कानून बने।* 🇮🇳


*मेष राशिफल*
मेष राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. कारोबार उत्तम रहेगा. निजी परेशानियों का समाधान होगा. परिजनों में अंसतोष का माहौल रहेगा. आर्थिक चिंता सताएगी.
🚩 *धर्म विरोधी Zomato/Surf exel बहिष्कार* 🚩

*वृषभ राशिफल*
वृषभ राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. कर्म के प्रति समर्पण व उत्साह रहेगा. कारोबार में नई योजनाओं से लाभ मिलेगा. बुद्धि और तर्क से कार्यस्थल पर अपना वर्चस्व स्थापित करेंगे.
🇮🇳 *रोहिंग्या, बॉग्लादेशी देश से बाहर जायें।* 🇮🇳

*मिथुन राशिफल*
मिथुन राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज आप वाणी पर नियंत्रण रखें. सकारात्मक विचारों से प्रगति मिलेगी. नौकरी में आपके खिलाफ कोई साजिश रची जा सकती है.
🚩 *पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जबाब।* 🚩

*कर्क राशिफल*
कर्क राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज पैसा कमाने के नए जरिए मिलेंगे. कारोबार में नए प्रस्तावों से लाभ मिलेगा. कारोबारियो के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरपूर रहेगा.
🇮🇳 *सनातन धर्म की रक्षा को हिंदू तत्पर रहें।* 🇮🇳

*सिंह राशिफल*
सिंह राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. किसी विशेष कार्य के होने से भगवान के प्रति आस्था बढ़ेगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. वाणी पर संयम बरतकर काम करें.
🚩 *देश/धर्म/बेटी की रक्षा करने का संकल्प लें।* 🚩

*कन्या राशिफल*
कन्या राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज आपकी आदतों की वजह से जीवनसाथी के साथ तालमेल नहीं बनेगा. आज कोई गिफ्ट दे सकता है.
🇮🇳 *गॉव मोहल्ले मे बाहरी लोगों का आधार कार्ड देखें।* 🇮🇳

*तुला राशिफल*
तुला राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज वाहन सुख की संभावनाए हैं. कार्यस्थल पर सही फैसले करेंगे. दोस्तों से आर्थिक सहायता मिलेगी.
🚩 *घर के पास कोई संदिग्ध दिखे,पुलिस को सूचना दें।* 🚩

*वृश्चिक राशिफल*
वृश्चिक राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. जोखिम भरे कामों से आज दूर रहें, आपके लिए बेहतर साबित होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
🇮🇳 *देश व धर्मविरोधी प्रदर्शन की सूचना पुलिस को दें।* 🇮🇳

*धनु राशिफल*
धनु राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज अपने काम करने के तरीके को बदल दें. नीजि जीवन में सुख-शांति बढ़ेगी. अचानक लाभ हो सकता है.
🚩 *संविदा कर्मी नियमित करें,समान वेतन दें।* 🚩

*मकर राशिफल*
मकर राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज वाणी पर संयम बरतने की सलाह है. यात्रा संभव होगी. आर्थिक तंगी से जरूरी काम रुकेंगे.
🇮🇳 *राम मंदिर निर्माण हेतु सन्नध रहें।* 🇮🇳

*कुंभ राशिफल*
कुंभ राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. मन की बात कहने से शांति मिलेगी. आलस हावी रहेगा. मन में किसी फैसले को लेकर दुविधा होगी.
🚩 *धर्मस्थलों की जॉच व सीसी कैमरे से नगरानी हो।* 🚩

*मीन राशिफल*
मीन राशि के लोगों का दिन शानदार रहेगा. धन प्राप्ति होगी. सेहत को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. कार्यस्थल पर विरोधी परास्त होंगे. यात्रा रुक सकती है.
🚩 *संपूर्ण हिंदू समुदाय एकजुट रहें।* 🚩