आईएएस तथा पीसीएस के दायित्वों मे फेरबदल

   उत्तराखंड शासन में आज 6 आईएएस अधिकारियों तथा 1 पीसीएस अधिकारी के दायित्वों में फेरबदल कर दिया गया।
 अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सैनिक कल्याण विभाग सौंपा गया है तथा आईएएस आरके सुधांशु से आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग वापस लेकर दिलीप जावलकर को सौंपा गया है।


 आईएएस विनोद रतूड़ी से बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सचिव पद का दायित्व हटा लिया गया है , यह दायित्व पीसीएस झरना कमन  संभालेंगी।
 आईएएस भोपाल सिंह मनराल से सैनिक कल्याण हटाकर उन्हें बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है, यह विभाग अभी तक रामविलास यादव के पास था। उनसे यह विभाग हटा लिया गया है।