भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले चंद घंटों में दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी से भारी बारिश की आशंका है। वहीं मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कोंकण, गोवा, ओडिशा, तेलंगाना, केरल में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है तो वहीं जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गुजरात, मराठावाड़ा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी भारी के आसार हैं, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल तटों, लक्षद्वीप और कोमोरिन में भी भारी बारिश हो सकती है इसलिए मछुआरों को इन क्षेत्रों में प्रवेश नहीं करने को कहा गया है।
भारतीय मौसम विभाग ने इससे पहले भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां पर अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है इसलिए उसने उत्तराखंड में 16 अगस्त तक अलर्ट जारी किया है और लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है, भारी बारिश की आशंका को देखते हुए आज चमोली और बागेश्वर में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।