स्कूल की दीवार गिरने से मासूम की मौत,बेसिक शिक्षा विभाग की मिली भगत से चल रहा था स्कूल


     जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के जमदरा गांव स्थित बिना मान्यता के एक स्कूल की दीवार गुरुवार दोपहर 12 बजे गिरने से कक्षा तीन के छात्र की मौत हो गई। 
   इस सिलसिले में घर वालों ने शाम तक तहरीर नहीं दी थी। हालांकि सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
    पट्टी चकेसर गांव निवासी कृष्ण मोहन का आठ वर्षीय पुत्र अभिनव गांव जमदरा स्थित एक स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था। 
 वह गुरुवार को स्कूल में इंटरवल के समय मैदान में आठ-दस बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान स्कूल के निर्माणाधीन कक्ष की आठ फीट ऊंची दीवार ढह गई। 
  अन्य बच्चे दूर होने से बच गए, लेकिन अभिनव दीवार के मलबे में दब कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।