सेनाध्यक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एसएसपी ने दिया क्राइम ब्रांच को जांच का आदेश


      वाराणसी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कई लोगों ने इस पर सवाल खड़े किए हैं, कई लोग इसके पक्ष में हैं। तो वहीं इस पर कई तरह के सोशल मीडिया पर भी बातें सामने आ रही हैं।
   इस मामले पर एक शख्स ने आर्मी चीफ विपिन रावत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
      ट्वीट में जम्मू-कश्मीर मसले को लेकर थल सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत की तुलना जनरल डायर से की गई है। इसकी शिकायत सौरभ तिवारी ने वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी से की है। 
  इसके बाद एसएसपी ने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश एसपी क्राइम को दिया है।