सीआईएसएफ भर्ती में धांधली करने वाले पांच और मुन्ना भाई पकड़े गए,नहीं हुआ बायोमेट्रिक मिलान


    सोनभद्र जिले में एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई में शारीरिक दक्षता परीक्षा में रविवार को पांच और मुन्ना भाई पकड़ लिए गए।
 इनमें चार गाजीपुर और एक वाराणसी का है। शनिवार को भी चार मुन्ना भाइयों को पुलिस ने पकड़ा था।
     सीआईएसएफ आरक्षक जीडी की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा सीआईएसफ की शक्तिनगर यूनिट में हो रही है। 
लिखित परीक्षा देने वाले और शारीरिक परीक्षा के लिए पहुंचे आवेदकों के फोटो, अंगूठा आदि का बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो रहा है।
    इससे यह माना जा रहा है कि लिखित परीक्षा किसी और ने दी थी। सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट कार्य (मेंबर दो) सुरेंद्र पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरक्षक जीडी की भर्ती में अरविंद सिंह निवासी सूलपुर, जमानिया, गाजीपुर, कूपर चंद कोठिया गाजीपुर, सुरेंद्र दिलदारनगर, गाजीपुर, भाष्कर रसूलपुर जमानिया गाजीपुर और विवेक यादव गंगापुर, रोहनिया, वाराणसी दूसरे की जगह भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए।
 सहायक कमांडेंट की तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।