सभासद मांग रहा है कमीशन, पैसा न देने परगुंडों के साथ आ कर प्रधानमंत्री आवास का कार्य रोका

 



जौनपुर । नगर के हरखपुर वार्ड के प्रधानमंत्री शहरी आवास के दर्जनो लभार्थियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए जिला प्रशासन से गुहार लगायी कि मेरे वार्ड का सभासद हम लोगो से प्रधानमंत्री आवास के लिए मिले धन में से कमीशन मांग रहा है कमीशन देने पर अपने दबंग साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर हो रहे आवास निर्माण कार्य को बंद करा दिया है। इतना ही नही बल्की कमीश न देने पर हम लोगो के इलाके नाली, इण्टर लाॅकिगं का कार्य न कराने की धमकी दे रहा है। इस दरम्यान मिटिंग लेने पहुंचे नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव का घेराव करके गरीबों ने अपनी पीड़ा सुनाई। मंत्री ने इसकी जांच पीडी डूडा को दे दिया है।



 केन्द्र सरकार हर व्यक्ति को घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है। इस योजना के तहत नगर के हरखपुर वार्ड के दर्जनो गरीबो का चयन हुआ है। पहली किस्त जारी होते ही पक्के मकान में रहने का सपना साकार होते ही गरीबो के चेहरे पर खुशी छा गयी लेकिन इन गरीबो के सपनो पर ग्रहण लगा दिया है इस वार्ड का सभासद ने। इस वार्ड पात्र सुनीता,रेखा,शशिकला ,शारदा समेत एक दर्जन से अधिक लभार्थियों ने आज डीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजे करते हुए आरोप लगाया कि हमारे वार्ड का सभासद शिव कुमार मौर्या दबंग व्यक्ति वह हम लोगो को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के पैसे मे कमीशन मांग रहा है।

   कमीशन न देने के कारण उसने अपने समर्थको के साथ मौके पर पहुंचकर चल रहे कार्य को बंद करा दिया है। पैसा न देने पर नाली ,खडंजा समेत अन्य विकास कार्य न कराने की धमकी दे रहा है।
  ये गरीब जब डीएम दफ्तर पहुंचकर प्रर्दशन कर रहे थे उसी समय विकास कार्या की समीक्षा करने नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव पहुंच गये। मंत्री को सभी लाभार्थियों ने अपने दर्द सुनाया तो उन्होने मौके पर मौजूद पीडी डूडा को जांच का आदेश दे दिया।