*जौनपुर*रामपुर में युवक की हत्या कर शव मक्के के खेत में फेंका
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव में 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मक्का के खेत में लाश पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
परिजन युवक की हत्या करने की आशंका जता रहे थे। आशंका यह भी है कि युवक के हत्या कर लाश को मक्का के खेत में फेंक दिया गया।
जमालपुर चौकी क्षेत्र औंरा पटेल बस्ती निवासी सुनील कुमार पटेल पुत्र चिंता पटेल रविवार की रात अपने मोबाइल की दुकान बंद कर घर पर खाना पीना खाकर सो गया। परिजनों की माने तो वह रात 10:00 बजे तक अपने बिस्तर पर सोया था। उसके बाद परिजन घर के अंदर सो गए।
सोमवार की सुबह 5:00 बजे महिलाएं खेत की तरफ शौच करने के लिए गई तो औरा गांव की खड़बर प्रजापति के घर के पीछे स्थित मक्का के खेत में लाश महिलाएं और ग्रामीणों ने देखी। लाश को देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजन में खेत में ही दहाड़े मारकर रोने लगे। युवक खेत में बिना चप्पल के ही औधे मुंह पड़ा हुआ था। हाफ चड्डा पहना, चड्डे से आधे मोबाइल जेब में था और आधे बाहर निकला था।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी कहीं दूसरी जगह हत्या कर लाश को मक्का के खेत में फेंक दिया गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था गांव में ही मोबाइल बनाने का काम करता था।
सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष बारीकी से छानबीन कररहे थे।
रामपुर में युवक की हत्या कर शव मक्के के खेत में फेंका