पश्चिम बंगाल में आग में झुलसने से तीन की मौत

पश्चिम बंगाल में आग में झुलसने से तीन की मौत
जलपाईगुड़ी,13 अगस्त (एएनएस) पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 


पुलिस ने बताया कि हाशिमारा इलाके में मंगलवार को तड़के दिलीप बर्मन के घर से धुंआ निकलता दिखाई दिया जिसकी सूचना पड़ोसियों ने अग्निशमन दल को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 


पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गीता बर्मन, उनकी बेटी सुष्मिता बर्मन (11), बेटा दीपू बर्मन (11) के रूप में की गई है। वहीं, हादसे में घायल दिलीप बर्मन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।