पीएम मोदी की सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में पीएम मोदी की मोदी 2.0 की तरफ से बजट सेशन के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दरों को घटाने का ऐलान किया गया था, जिसके बाद वित्तमंत्री निर्मला सातारमण की अगुवाई में जीएसटी कौंसिल ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दरों को 12% से घटा कर 5% कर दिया।
ऐसे में अब कई इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को भारी छूट दी जा रही है। सीधी भाषा में समझें तो जीएसटी घटने से इलेक्ट्रिक कार और बाइक्स सस्ते हो गए हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले से आपको कितना फायदा हो रहा है।
हुंडई कोना भारत की पहली फुली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसकी कीमतों में अब 1.58 लाख रुपये की कटौती की गई है। कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 25.3 लाख रुपये थी, जो अब घटकर की जगह 23.71 लाख रुपये हो गई है। कोना इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज करने पर 452 किलोमीटर का सफर तय करती है।