कश्मीर को जेलखाना कहने वाले देश के गद्दार हैं-संघ नेता इंद्रेश कुमार

  आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में जनजीवन के बंधक बन जाने की बात कर रहे हैं.


  आरएसएस के प्रचारक और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं धर्म संस्कृति संगम के संयोजक इंद्रेश कुमार ने कहा कि कश्मीर में जो लोग जेल जैसे हालात होने की बात कर रहे हैं वह गद्दार हैं. अलगाववादियों ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का गला घोंट रखा था. ऐसे लोग देश का फिर से बंटवारा चाहते हैं. मगर इस सरकार ने वो कर दिखाया, जो किसी ने नहीं किया.


लखनऊ पहुंचे संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद लोगों को लग रहा है कि वहां अब विकास होगा. जम्मू-कश्मीर की तरक्की कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है.


 


   संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि तीन तलाक पर हमने बहनों को इस बार राखी पर एक तोहफा दिया है. महिलाओं को अब तीन तलाक से आजादी मिली है. उन्हें तीन तलाक और हलाला का दंश नहीं झेलना पड़ेगा.
बता दें कि मोदी सरकार की ओर से पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के दो अहम प्रावधानों को हटाने के बाद से विपक्षी नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रहीं हैं. माना जा रहा है कि आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का बयान ऐसे ही विपक्षी नेताओं के बयानों पर आया है.