बलिया,11 अप्रैलबलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों सहित तीन लोगों की मौत हो गई ।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के कदम चौराहे के समीप शनिवार देर रात बाइक से सतीश गुप्ता (45) अपने पुत्र शाहिल (14) व पुत्र के सहपाठी आयुष कुशवाहा (13) को अपने गांव बैरिया लेकर जा रहा था कि एक कार ने पीछे से धक्का मार दिया , जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे उत्तराखंड के देहरादून सैनिक स्कूल में पढ़ते थे। सतीश दोनों किशोर को देहरादून से वापस घर ले जा रहा था । घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया । पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।