*गंगा का जलस्तर बढ़ने से मणिकर्णिका घाट पर छतों पर हो रहा शवदाह,*
*हरिश्चंद्र घाट के कुछ ऐसे ही हालात*
वाराणसी। गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों का संपर्क टूट गया है। साथ ही शवदाह का स्थल भी बदलना पड़ गया। मणिकर्णिका घाट पर गुरुवार को छतों पर शवदाह किया गया। उधर, हरिश्चंद्र घाट पर भी शवदाह सीढ़ियों पर हो रहा है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गुरुवार को गंगा का जलस्तर 63.47 मीटर दर्ज किया गया। यह सामान्य से करीब पांच मीटर ज्यादा है।
इसे देखते हुए गंगा तट पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पहाड़ों पर हो रही बरसात के कारण गंगा के जलस्तर में पिछले छह दिनों से बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 24 सेमी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
अब गंगा सामान्य जलस्तर 58.50 मीटर से पांच मीटर ऊपर बह रही हैं। इसके चलते दशाश्वमेध और शीतला घाट पर होने वाली आरती का स्थल बदल दिया गया है।
वहीं तक एक-दूसरे से जुड़े अधिकतर घाटों का आपसी संपर्क भी टूट गया है।
गंगा का जलस्तर बढ़ने से मणिकर्णिका घाट पर छतों पर हो रहा शवदाह