एचडी देवगौड़ा ने 3 बागी जेडीएस😲 विधायकों को पार्टी से किया👎 निष्कासित

 


कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन के बाद अब जनता दल सेकुलर ने बागी विधायकों पर एक्शन लिया है। जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने सभी 3 बागी जेडीएस विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। राज्य में एचडी कुमारस्वामी सरकार को गिराने में इन विधायकों की भी अहम भूमिका थी। जिन तीन विधायकों को निलंबित किया गया वे हैं- एएच विश्वनाथ, के गोपालरैया और केसी नारायणगौड़ा।


इस्तीफा दे चुके ये तीन विधायक और 14 बागी कांग्रेस विधायक कुमारस्वामी सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान 23 जुलाई को विधानसभा में मौजूद नहीं थे। इसकी वजह से कुमास्वामी सरकार विश्वास मत से पीछे रह गई और सरकार गिर गई। इससे पहले पूर्व विधानसभा स्पीकर केआर रमेश ने दलबदल विरोधी कानून के तहत इन विधायकों को अयोग्य करार दे दिया था। मंगलवार को कांग्रेस ने 14 विधायकों को निलंबित कर दिया था। इन विधायकों को कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केआर रमेश ने अयोग्य ठहराया था।


निष्कासित विधायकों में प्रताप गौड़ा पाटिल, बीसी पाटिल, शिवराम हेब्बर, एसटी सोमशेखर, बिराती बसवराज, आनंद सिंह, आर। रोशन बेग, मुनिरत्ना, के सुधाकर, एमटीबी नागराज, श्रीमंत पाटिल, रमेश जरकीहोली, महेश कुमाताहल्ली और आर। शंकर शामिल हैं। कांग्रेस के तीन बागी विधायकों -जरकीहोली, कुमाताहल्ली और आर शंकर- को विधानसभा में उपस्थित होने और प्रस्ताव के पक्ष में वोट देने के लिए पार्टी के व्हिप का उल्लंघन करने पर 25 जुलाई को अयोग्य ठहरा दिया गया था।