भाजपा सरकार देश में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करना चाहती है,तीन तलाक को मुस्लिम पेशनल लॉ बोर्ड ले जाएगा कोर्ट

"तीन तलाक बिल पर जश्न मना रही भाजपा के लिए आई बुरी खबर, लग गया बड़ा झटका
लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल को हरी झंडी मिल गई। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी बेहतर रणनीति के बाद इस बिल को पारित करवा लिया। विपक्ष भाजपा के इस कदम से हैरान हो गया है जबकि बिल पर मिली सफलता का भाजपाई जश्न मना रहे हैं। बीजेपी कार्यालयों में जमकर खुशी मनाई जा रही है। इसी बीच बिल पर जश्न मना रही भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। जिससे बीजेपी के लिए एक बुरी खबर आ गई है। 


*ये है बुरी खबर*


भारतीय जनता पार्टी इधर जश्न मना रही थी, उधर भाजपा के लिए एक बुरी खबर आ गई है जिससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ये बुरी खबर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से आई है। बोर्ड ने बड़ा ऐलान करते हुए कह दिया है कि वो इस बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने जा रहा है। बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने एक बैठक के बाद ये फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करना चाहती है। इसी वजह से सरकार अपने तय एजेंडे पर काम कर रही है।