बस्ती में पौधरोपण में अनियमितता पर दो रेंज अफसर व 13 वनकर्मी निलंबित व FIR


    बस्ती जिले की बस्ती व हरैया रेंज में पौधरोपण में अनियमितता के आरोप में दो रेंज अफसर समेत 13 वनकर्मियों को बृहस्पतिवार रात निलंबित कर दिया गया।
 वन विभागाध्यक्ष पवन कुमार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ बस्ती कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
    बता दें, वर्ष 2017-18 में हरैया रेंज में एनएच 28 के किनारे 33 किमी में पौधे लगाए गए थे। इसमें ब्रिक्स ट्रीगार्ड बनाना प्रस्तावित था। मगर काफी कम संख्या में ट्री गार्ड बनाए गए और घने पेड़ों के नीचे पौधे रोप दिए गए। इतना ही नहीं, पौधों का रखरखाव में सही तरीके से नहीं किया गया।