अनुच्छेद-370 को खत्म करना वास्तव में भारत का सही मायने में एकीकरण है-अमेरिका में सिख समुदाय



Article 370: पाकिस्तानियों के साथ प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानी समर्थकों को खदेड़ा, तो सिख समुदाय आया साथ










वाशिंगटन, । वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने स्थित गांधी स्क्वायर में 73वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया था। जिस दौरान आजादी से संबंधित कार्यक्रम चल रहे थे, उसी दौरान मुट्ठी भर खालिस्तान समर्थक आकर भारत-विरोधी नारे लगाने लगे, जिन्हें वहां मौजूद भारतीयों ने खदेड़ दिया। बता दें कि अमेरिका में नारेबाजी और प्रदर्शन गैरकानूनी नहीं है। आइएसआइ के पैसे से चल रहे खालिस्तानी संगठन इसका फायदा उठाते हैं। हालांकि, इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने खालिस्तान समर्थक और पाकिस्तानियों को करारा जवाब दिया।