वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के जेल से कुछ अलगाववादियों को वायुसेना के स्पेशल विमान से सोमवार को वाराणासी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लाया गया। विमान शाम साढ़े 6 बजे यहां पहुंचा है।
बता दें कि इन सभी प्रक्रिया को गुप्त रूप से ट्रीट किया गया। हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया, जिससे कि अलगाववादियों के स्थानांतरण में एयरपोर्ट पर सुरक्षा के मद्देनजर कोई चूक ना हो।
इसके लिए एयरपोर्ट के सुरक्षा को और सुदृढ कर दिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के जेलों में बंद कई अलगाववादी को सुरक्षा कारणों से सभी अलगाववादियों को जम्मू कश्मीर से वाराणासी के सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया जा रहा है,
सभी को पुलिस के वज्र वाहन से वाराणासी के सेंट्रल जेल ले जाया गया इस दौरान वाराणासी एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीएम और कई थाने की पुलिस को तैनात किया गया था।
अलगाववादियों लेकर वायुसेना का स्पेशल विमान पहुंचा वाराणासी,सुरक्षा के कड़े इंतजाम*