आज का पञ्चाङ्ग एव राशिफल जाने आचार्य रुपाली सक्सेना के साथ

🌹आपका दिन शुभ  हो 🌹


^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
🔥 19   अगस्त 2019  🔥
~~~~~~~~~~~~~~~


दिन -----          सोमवार
तिथि ---           चतुर्थी
नक्षत्र ----          उत्तरा भाद्रपद
पक्ष ------          कृष्ण
माह-- ---          भाद्रपद
ऋतु --------      वर्षा
सूर्य दक्षिणायणे,उत्तर गोले 
विक्रम सम्वत --2076
दयानंदाब्द -- 195
शक सम्बत -- 1941
कलयुगाब्द -- 5121
मन्वतर ----वैवस्वत (सप्तम)
सृष्टि सम्वत--1960853120


🍎 पहला सुख निरोगी काया


  गिलोय का नाम अमृता यूँ ही नहीं है,इसका नित्य सेवन मौसमी रोगों को पनपने नहीं देता वहीं रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है।


🌹आज का विचार


आजमाकर खूब देखा,असर होता दुआओं का
ठीक वैसे ही जैसे रोग में होता  दवाओं का ,,!!
🌹🌹🌹🌹🙏🌹🌹🌹🌹


🕉 आज का संकल्प पाठ 🕉
                  


ओं तत्सद्।श्री व्रह्मणो दिवसे द्वितीये प्रहरार्धे वैवस्वतमन्वन्तरे अष्टाविंशतितमे कलियुगे कलिप्रथमचरणे ,{एक वृन्दषण्णनवतिकोट्याष्टलक्षत्रिपञ्चासत्सहस्र विंश अधिक शततमे मानव सृष्टिसम्वत्सरे}, 1960853120 सृष्टि सम्वतसरे,2076 {षटसप्ततति: उत्तर द्वी सहस्रे वैक्रमाब }, शाके 1941,  195(पञ्च नवती उत्तर शततमे) .195 , रवि दक्षिणायणे, उत्तर गोले, वर्षा ऋतौ, भाद्रपद मासे कृष्ण पक्षे  चतुर्थी तिथि उत्तर भाद्रपद नक्षत्रे सोमवासरे ,तदनुसार 19 अगस्त 2019 
जम्बूद्वीपे,  भरतखण्डेआर्यावर्तान्तर्  गते .........प्रदेशे ,........जनपदे.. ..नगरे......गोत्रोत्पन्नः....श्रीमान.(पितामह)....(पिता..).पुत्रस्य... अहम् .'(स्वयं का नाम)....अद्य  प्रातः कालीन वेलायाम्  सुख शांति समृद्धि हितार्थ ,आत्मकल्याणार्थ ,रोग -शोक निवारणार्थ च यज्ञ कर्मकरणाय भवन्तम् वृणे।


🚩 आचार्य रुपाली सक्सेना
🙏वास्तु🙏हस्तरेखा🙏ज्योतिष🙏मर्मज्ञ🙏🕉🙏9870692295🙏काशी🙏🙏यूपी🙏
🚩 *जनसंख्या नियंत्रण सख्त कानून बनावें* 🚩
🚩 *#राशिफल 19 अगस्त 2019* 🚩
🇮🇳 *जय हिंद बायकाट #zomato surf_exel* 🇮🇳
*मेष राशिफल*
मेष राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. सेहत को लेकर फिट रहेंगे. धन लाभ होने की संभावनाएं बनेंगी.
🇮🇳 *पाकिस्तान की हर हरकत का मुहतोड़ जबाब* 🇮🇳
*बृषभ राशिफल*
बृष राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज नए लोगों से जुड़ने का मौका मिल सकता है. किसी विशेष काम में आपको मदद मिलेगी. ऑफिस में काम की तारीफ होगी. अधिकारी वर्ग से मेलजोल रहेगा.
🚩 *देश से हर आतंकवादी संगठन का सफाया* 🚩
*मिथुन राशिफल*
मिथुन राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. आज मन में नए विचार आएंगे. किसी बड़े काम की योजना बना सकते हैं. आज इनकम बढ़ेगी. थकान महसूस करेंगे. बड़ों की सेहत का ध्यान रखें.
🇮🇳 *एक एक बाहरी घुसपैठी को देश निकाला* 🇮🇳
*कर्क राशिफल*
कर्क राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज कोई दोस्त आपसे मिलने आ सकता है. जरूरी काम पूरा होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा.
🚩 *मोहल्ले गॉव मे नये लोगों/फेरीवालों की जॉच* 🚩
*सिंह राशिफल*
सिंह राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. कार्यस्थल पर आपकी मान-मर्यादा बढ़ेगी. नौकरीपेशा लोगों की उन्नति होगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. धन लाभ का मौका मिलेगा.
🇮🇳 *धर्मस्थलों की जॉच व cc camera निगरानी* 🇮🇳
*कन्या राशिफल*
कन्या राशि के लोगों का दिन अच्छा बीतेगा. लोगों के बीच आपकी तारीफ होगी. घर वालों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. आर्थिक स्थिति शानदार रहेगी.
🚩 *संपूर्ण हिंदू समुदाय आपस मे मिलकर रहे।* 🚩
*तुला राशिफल*
तुला राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज दोस्तों की मदद मिलेगी. रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. छात्रों का दिन शानदार रहेगा. परिवार में सुखद माहौल रहेगा.
🇮🇳 *अपनी बेटी/अपना देश व अपना धर्म बचाओ।* 🇮🇳
*वृश्चिक राशिफल*
वृश्चिक राशि के लोगों का दिन सामान्य रहेगा. घर पर किसी दोस्त का आगमन हो सकता है. छात्रों के लिए दिन सामान्य रहेगा. घर की सुख-समद्धि बढ़ेगी. क्रोध पर काबू रखने की जरूरत है.
🚩 *हर संविदा कर्मी नियमित हो वेतन समान हो।* 🚩
*धनु राशिफल*
धनु राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज मन में कोई नया विचार आएगा. काम ज्यादा होने से तनाव बढ़ सकता है. जीवन साथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे.
🚩 *देशविरोधी व्यक्ति/प्रदर्शन की सूचना वायरल करें।* 🚩
*मकर राशिफल*
मकर राशि के लोगों को बंपर धन की प्राप्ति होगी. भाई-बहनों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. किसी काम में उनका सहयोग मिलेगा. छात्रों को करियर से जुड़े अच्छे मौके मिलेंगे.
🇮🇳 *रेपिस्टों/देशविरोधियों को तत्काल फॉसी हो।* 🇮🇳
*कुंभ राशिफल*
कुंभ राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज आपके काम करने के तरीके में थोड़ा बदलाव आ सकता है. संतान की ओर से बड़ी खबर आपको मिल सकती है. दफ्तर में कोई उलझा मामला सुलझेगा.
🚩 *राम मंदिर निर्माण का त्वरित समाधान हो।* 🚩
*मीन राशिफल*
मीन राशि के लोगों का दिन शुभ रहेगा. आज सभी सोचे हुए काम पूरे होंगे. कारोबार में पैसा लगाना फायदेमंद साबित होगा. विवाहितों के लिए दिन शानदार है.
🇮🇳 *POK भारत मे वापस मिलाया जाये।* 🇮🇳
[