उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अल्पसंख्य कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा के मुताबिक, वक्फ बोर्ड के अनियमितताओं और और भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। इससे पहले योगी सरकार ने बोर्ड से जुड़े सभी लेन देन की कैग से ऑडिट कराने का आदेश दिया था।
बता दें कि इससे पहले मंत्री ने घोटाले की जानकारी देते हुए बताया था कि वक्फ सम्पत्तियों में किया गया घोटाला 500 करोड़ से एक हजार करोड़ रुपये तक हो सकता है। मोहसिन रजा ने कहा, 'वक्फ काउंसिल ऑफ इंडिया की जांच में दोनों ही बोर्ड में सैकड़ों करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी।' बता दें कि इससे पहले वक्फ काउंसिल ऑफ इंडिया ने वक्फ संपत्तियों को गैरकानूनी तरीके से खरीदने और बेचे जाने की शिकायतों को जांच में सही पाया था, साथ ही सीबीआई जांच कराने का सुझाव दिया गया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आजम खान ने एक रूपये की लीज पर ली सरकारी जमीनों पर कब्जा कर जौहर ट्रस्ट के नाम से स्कूल खोल दिये। पिछले दिनों मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी सीबीआई जांच जरूरी है।