उमर अब्दुल्ला ने हेमा मालिनी की 😲झाडू लगाने वाली फोटो पर कसा🗣️ तंज

 


संसद में शनिवार की सुबह लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं और मंत्रियों ने संसद परिसर में झाड़ू लगाकर देश को सफाई का संदेश दिया।


इस अभियान में बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हुए। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ। हर्षवर्धन, वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई मंत्री और हेमा मालिनी, हंसराज हंस, सुशील कुमार सिंह सहित कई सांसद शामिल हुए।


 


हेमा मालिनी ने इस मौके पर कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर लोकसभा अध्यक्ष ने संसद भवन परिसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि वह अगले सप्ताह मथुरा वापस जाकर इस अभियान को वहां भी शुरू करेंगी।


बीजेपी नेताओं के इस सफाई अभियान को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आड़े हाथों लिया। उमर अब्दुल्ला ने इस अभियान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि लेकिन संसद परिसर देश की सबसे साफ-सुथरी जगह है, वो भी जब संसद सत्र जारी हो, ऐसे में सांसद क्या साफ कर रहे हैं।


उमर अब्दुल्ला ने इसके आगे मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी के झाड़ू लगाने के दौरान तस्वीर खिंचवाने पर निशाना साधते हुए कहा कि मैडम भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले अकेले में झाड़ू चलाने की प्रैक्टिस कर लें। मथुरा को स्वच्छ बनाने में आपकी ये तकनीक काम नहीं आएगी।