आवधेेेशश कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे दैनिक अभियान के क्रम में दिनांक 30.07.2019 को SO राजेश जी चौबे मय हमराह उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार व का0 अजय शुक्ला, व का0 जनार्दन यादव व का0 राजेश कुमार व हे0का0 शिवचन्द यादव व का0 मुकेश कुमार थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा मु0अ0सं0- 187/19 धारा- 407 भादवि से सम्बन्धित माल व मुल्जिम की तलाश में मामूर था कि मुखवीर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0गण क्रमशः 1. गोपाल सिंह पटेल पुत्र हौशिला सिंह नि0 धौहा थाना चुनार मीरजापुर 2. राजकुमार सिंह पुत्र विजयनरायन सिंह नि0 गांगपुर थाना चुनार मीरजापुर को मय एक अदद ट्रक नं0 UP 70 BT 7967 व लोहे की सरिया 18.730 मैट्रिक टन के साथ मुकेश ढावा अचितपुर नरायनपुर थाना अदलहाट मीरजापुर से गिरफ्तार किया गया। बरामद माल की कीमत लगभग 09 लाख 40 हजार रूपये है ।
*नाम - पता अभियुक्त¬¬-*
1-गोपाल सिंह पटेल पुत्र हौशिला सिंह नि0 धौहा थाना चुनार मीरजापुर ।
2-राजकुमार सिंह पुत्र विजयनरायन सिंह नि0 गांगपुर थाना चुनार मीरजापुर ।
*बरामदगी का विवरणः-*
अभियुक्तगण के पास से एक अदद ट्रक नं0 UP 70 BT 7967 व लोहे की सरिया 18.730 मैट्रिक टन बरामद होना ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-*
1.थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे थानाध्यक्ष थाना चुनार मीरजापुर ।
2.उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार मीरजापुर ।
3.हे0का0 शिवचन्द थाना चुनार मीरजापुर ।
4.का0 मुकेश कुमार थाना चुनार मीरजापुर ।
2.का0 अजय शुक्ला थाना चुनार मीरजापुर ।
3.का0 जनार्दन यादव थाना चुनार मीरजापुर ।
4.का0 राजेश कुमार थाना चुनार मीरजापुर ।
थाना चुनार पुलिस द्वारा एक ट्रक माल (सरिया) सहित बरामद 02 अभियुक्त गिरफ्तार