सरपतहां में विषाक्त पदार्थ खाकर महिला ने की आत्महत्या

 


  जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
बताते है कि उक्त गांव निवासी सुरेन्द्र की 35 वर्षीया पत्नी सरिता पारिवारिक तनाव के कारण बुधवार को  विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिवार वालों को जब इसकी जानकारी हुई तो तत्काल उपचार हेतु उसे शाहगंज निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया। मृतका का मायका सरपतहां थाना क्षेत्र के गोड़बड़ी गांव में है। घटना की सूचना मिलते हीं मृतका के पिता खेलाड़ी मौके पर पहुंच गये और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण हेतु भेजा। मृतका दो पुत्रियों की माँ थी। मायके वालों ने विवाहिता की मौत पर ससुराल पक्ष पर किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है।


*ट्रकों में भिड़न्त से दो की हालत गंभीर*


जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज रोड स्थित जयपालपुर गांव के निकट गुरु वार को तड़के पाँच बजे दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें दोनों ट्रकें आपस में चिपक गयी और दोनों ट्रकों के चालक उसी में फंस गये। दोनों ट्रकों को जेसीबी व क्रेन की सहायता से अलग कर चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते हैं कि 30 वर्षीय भोलेनाथ पुत्र सियाराम  निवासी देवहर ड्रामण्डगंज मिर्जापुर ट्रक संख्या यूपी 63, 3936 पर गिट्टी लादकर मउ जा रहा था जबकि 26 वर्षीय सत्येन्द्र यादव पुत्र दुर्गा यादव निवासी मनियर बलिया से खाली ट्रक संख्या यूपी 60, 3916 को लेकर बलिया से सतना मध्य प्रदेश जा रहा था कि तड़के पाँच बजे सुजानगंज रोड पर जयपालपुर गांव के निकट अचानक आमने-सामने से दोनों में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकें आपस में चिपक गयी और दोनों के चालक उसी में फंस गए। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे चालकों को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और जेसीबी व क्रेन बुलवाकर दोनों ट्रकों को खींचवाकर अलग किया और दोनों ट्रक में फंसे चालकों को निकलवाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों ट्रकों के बीच सड़क पर टकराने से सड़क पर दोनों तरफ लगभग तीन किमी तक लम्बा जाम लग गया जिसे घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद हटवाया जा सका।