सांसद विनोद सोनकर ने की पांच लाख रुपये की मदद

कुण्डा(प्रतापगढ़) युवा अधिवक्ता एवं विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष स्व0 ओम मिश्र जी की हत्या की खबर सुनने के बाद सांसद कौशाम्बी एवं अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर लगातार पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, कमिश्नर, आईजी सहित अन्य उच्चधिकारियों से लगातार दूरभाष से वार्ता करते रहे। सोमवार को तत्काल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराने के साथ ही देर रात्रि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बताया। जिस पर तत्काल मुख्यमंत्री खुद प्रतापगढ़ के हालात पर अपने लोगो से जानकारी करने के साथ जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह जी को भेजा। मंगलवार को सांसद विनोद सोनकर दिल्ली से सदन की कार्यवाही छोड़कर सीधे फ्लाइट से लखनऊ आये। वहां से सड़क मार्ग से पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे। जहां पता चला कि लोग प्रतापगढ़ चले गए। जिस पर सांसद जिला मुख्यालय पहुंच कर अधिवक्ता के पिता व भाइयों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर कहा कि बहुत ही दुःखद घटना है। हत्यारो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी। प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जा रही है। स्व0 ओम मिश्र जी के विद्यालय हेतु अपनी सांसद निधि से तत्काल पांच लाख रुपए दे रहा हूँ। जिससे स्व0 ओम मिश्र जी की स्मृति में उनके नाम से विद्यालय कक्ष निर्माण हो। पीड़ित परिवार के साथ प्रदेश व केंद्र सरकार खड़ी है। देर रात्रि तक सांसद विनोद सोनकर पोस्टमार्टम हाउस में रहे। स्थानीय अधिकारियों को बुलाकर निर्देश देने के बाद बुधवार को सदन की कार्यवाही में सम्मिलित होने के लिए प्रयागराज निकल गए। जहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र, अशोक मिश्र, अखिलेश द्विवेदी, प्रकाश सिंह, राजेश सिंह, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, दिनेश शर्मा, क्षेत्रीय मन्त्री पवन गौतम, उदय शंकर पाण्डेय, अतुल मिश्र, मयंक तिवारी, जितेन्द्र तिवारी, झब्बू नेता, छेदी राम सरोज, रमेश सिंह सहित हजारों लोग मौजूद रहे।