रायबरेली जहां एक तरफ यूपी की जेलों को लेकर तरह तरह की खबरें वह जेलों से वीडियो वायरल किए जा रहे हैं उसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार अब जेलों के प्रसासन पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। और कहाँ कोई भी किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी इसी निर्देशों के चलते आज शाम करीब 6 बजे जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह
,अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह व कोतवाली पुलिस की पूरी टीम तथा क्यूआरटी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया, जिसके दौरान जिला कारागार के भीतर से गुंडों माफियाओं अपराधियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया - जो निम्नलिखित है
लाइटर 4 ,सिगरेट 4 डिब्बी
बीड़ी 7 बंडल ,लाइटर से बनी 4 चाकू ,
10 गांजा पुड़िया ,1 ताश की गड्डी
बताते चलें कि अभी हाल ही में लालगंज टोल प्लाजा घटना में जेल में बंद अभियुक्त *प्रदीप पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी दरछुट थाना कंधई जनपद प्रतापगढ* के पास से 01 मोबाइल फोन काला सैमसंग माडल E-1200 व 1 सिम एयरटेल बरामद हुआ । निरीक्षण के दौरान सैमसंग मोबाइल व सिम व अन्य आपत्तिजनक चीजें मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है