वाराणसी 05 जुलाई, 2019 :
बजट 2019-20 की विशेषतायें-
*ट्रैफिक थ्रूपुट-*
- आन्तरिक बजट में निर्धारित 1266 मीलियन माल लदान के सापेक्ष 1274 मीलियन टन माल लदान निर्धारित ।
*राजस्व प्राप्ति-*
- रू0 56000 करोड़ की यात्री आय
- रू0 143000 करोड़ की माल लदान से आय
- रू0 6000 करोड़ एवं रू0 11575 करोड़ की आय क्रमशः अन्य कोचिंग एवं सण्ड्री से
- रू0 216675 की कुल ट्राफिक प्राप्ति
- रू0 260 करोड़ की विविध मद से प्राप्ति
इस प्रकार भारतीय रेल की कुल प्राप्ति - 2,16,935 करोड़
राजस्व व्यय-
- साधारण कार्य व्यय रू0 155000 करोड़ रखा गया ।
- डी.आर.एफ. के लिये विनियोग रू0 500 करोड़ रखा गया ।
- राजस्व से पेंशन फण्ड का विनियोग रू0 50000 करोड़ रखा गया ।
- विविध व्यय रू0 2400 करोड़ रखा गया ।
- इस प्रकार भारतीय रेल का राजस्व व्यय रू0 207900 करोड़ रखा गया ।
*शुद्ध राजस्व एवं संचलन अनुपात (आपरेटिंग रेशियो)*-
- शुद्ध राजस्व आय सकल खर्च से रू0 9,035 करोड़ ज्यादा हो रहा है जिसका विनियोग विकास निधि -डी.एफ. (रू0 1000 करोड़), कैपिटल फण्ड-सी.एफ.(रू0 3035 करोड़) और राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष-आर.आर.एस.के. (रू0 5000 करोड़) में किया जा रहा है जो भारतीय रेल के पूंजीगत व्यय में सहायक हो सकेगा ।
- आपरेटिंग रेशियो का लक्ष्य 95 प्रतिशत निर्धारित किया गया है जबकि 2018-19 में यह संशोधित अनुमान 96.2 प्रतिशत एवं वास्तविक 97.3 प्रतिशत (अनुमानित) है।
*(पंकज कुमार सिंह)*
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी