जयपुर,राजस्थान सरकार ने पुलिस हिरासत में एक युवक की कथित मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए चुरू के जिला पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है। वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी (सीओ) को निलंबित किया गया है।
राज्य सरकार ने शुक्रवार देर रात यह कार्रवाई की। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार चुरू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेंद्र कुमार को प्रशासनिक कारणों के चलते एपीओ पदस्थापन की प्रतीक्षा में कर दिया गया है। वहीं सरदारशहर के सीओ भंवरलाल को निलंबित किया गया है।
चुरू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने चोरी के एक मामले में छह जुलाई को नेमीचंद नायक को पकड़ा था। नायक की पुलिस हिरासत के दौरान उसी रात अस्पताल में मौत हो गयी।
इस बीच नायक की भाभी ने आरोप लगाया है कि उसे अवैध तरीके से थाने में हिरासत में रखा गया और कथित रूप से बलात्कार किया गया।
ओमप्रकाश ने कहा, ''ऐसा एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ महिलाओं का आरोप है कि उक्त महिला से पुलिस थाने में मारपीट की गयी और उसके साथ जबरदस्ती की गयी। पुलिस की एक टीम जयपुर के एसएमएस हास्पीटल गयी थी जहां महिला ने बयान दर्ज कराने से इनकार किया।'' महिला का यहां इलाज किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार महिला की ओर से एक पत्र पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। अधिकारी ने कहा, ''हम महिला का बयान दर्ज करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।''
इस मामले में सरदारशहर के थानाधिकारी सहित सात पुलिस वालों को निलंबित किया गया है। पुलिस थाने के बाकी 26 लोगों के स्टाफ को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले की न्यायिक जांच की जा रही है।